वाशिंगटन, 15 जून (आईएएनएस)। सीनेट जूडिशिएरी कमेटी, अमेरिका की खुफिया संस्था एफबीआई के पूर्व निदेशक जेम्स कोमे को हटाए जाने के पीछे की परिस्थितियोंकी विस्तृत जांच शुरू कर रही है।
पोलिटिको की रिपोर्ट के मुताबिक, समिति के अध्यक्ष सीनेट सदस्य चक ग्रास्ली ने बुधवार को सार्वजनिक किए गए एक पत्र में अपनी योजना का खुलासा किया। समिति ने यह योजना डेमोक्रेट सदस्यों के कोमे की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बर्खास्तगी को लेकर न्याय में संभावित रुकावट की जांच करने के लिए किए गए अनुरोध पर बनाई है।
ग्रेस्ली ने अपने डेमोक्रेट समकक्ष कैलिफोर्निया के सीनेटर डियान फेनस्टीन को लिखा है, “जूडिशिएरी कमेटी का दायित्व कानून प्रवर्तन जांच में किसी कथित अनुचित पक्षपात वाले दखल की जांच करना है।”