मेक्सिको सिटी, 10 नवंबर (आईएएनएस)। मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जीत पर बधाई देते हुए कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों में सुधार को लेकर काम करने के लिए तैयार हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पेना नीटो ने बुधवार को एक ट्वीट कर कहा कि मेक्सिको और अमेरिका दोस्त, साझेदार हैं, जिन्हें प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और उत्तरी अमेरिका का विकास करने के लिए निरंतर काम करना चाहिए।
उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि मेक्सिको और अमेरिका सहयोग तथा आपसी सम्मान के संबंध को मजबूत रखना जारी रखेंगे।”
ट्रंप ने मंगलवार को हुए मतदान में अपनी डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को हरा दिया था। उन्होंने अपने चुनाव अभियान के दौरान मेक्सिको के साथ लगने वाली सीमा पर दीवार बनाने और नाफ्टा संधि तोड़ने की बात कही थी, जिस पर अमेरिका ने 1994 में कनाडा और मेक्सिको के साथ हस्ताक्षर किए थे। यह एक मुक्त व्यापार समझौता है।
पेना नीटो ने अगस्त में ट्रंप को मेक्सिको सिटी आने का निमंत्रण दिया था। उन्होंने कहा था कि ट्रंप की टिप्पणियों की वजह से मेक्सिको की जनता स्वयं को अपमानित महसूस कर रही है।
मेक्सिको की विदेश मंत्री क्लॉडिया रूइज मैसियू ने स्पष्ट किया था कि उनका देश दीवार निर्माण का खर्च वहन नहीं करेगा।