मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। फिल्मकार अशीम अहलूवालिया की आगामी फिल्म ‘पैलेस ऑफ हॉर्स’ का प्रीमियर अमेरिका के प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव ‘साउथ बाई साउथवेस्ट’ (एसएक्सएसडब्ल्यू) में होगा।
मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। फिल्मकार अशीम अहलूवालिया की आगामी फिल्म ‘पैलेस ऑफ हॉर्स’ का प्रीमियर अमेरिका के प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव ‘साउथ बाई साउथवेस्ट’ (एसएक्सएसडब्ल्यू) में होगा।
यह फिल्म अंतर्राष्ट्रीय हॉरर संकलन ‘द फील्ड गाइड टू ईविल’ का हिस्सा है।
फिल्म महोत्सव में आधिपत्य, शाप, प्यार, वासना और ईष्र्या के बारे में डरावनी लोक कथाओं का सकंलन आस्ट्रिया, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, भारत, पोलैंड, तुर्की, अमेरिका जैसे देशों के प्रतिभावान फिल्मकारों को साथ लाता है।
साउथ बाई साउथवेस्ट में ‘पैलेस ऑफ हॉर्स’ का वर्ल्ड प्रीमियर 16 मार्च को होगा। यह फिल्म महोत्सव नौ मार्च से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेगा।
अहलूवालिया ने अपने बयान में कहा, “साउथ बाई साउथवेस्ट में पहली बार किसी भारतीय फिल्मकार की फिल्म प्रदर्शित होना सम्मान की बात है। आज अमेरिका में यह सबसे प्रासंगिक फिल्म महोत्सव बन गया है। हमारी फिल्म ‘द फील्ड गाइड टू ईविल’ आठ अंतर्राष्ट्रीय निर्देशकों का एक समन्वय है, सभी अपने आप में रोमांचक है और मैं जो करता आया हूं, उस मायने में यह अलग है।”
उन्होंने कहा कि यह दुनिया भर की डरावनी लोक कथाओं पर आधारित एक फिल्म है।