टोक्यो, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने सोमवार को हिरोशिमा पीस मेमोरियल पार्क व म्यूजियम का दौरा किया। वह ऐसा करने वाले अमेरिका के पहले शीर्ष राजनयिक हैं।
समाचारपत्र ‘द जापान टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, केरी ने पार्क में स्थित एक अज्ञात सैनिक की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनका यह दौरा अगले माह जी7 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के आने की राह तैयार कर सकता है।
केरी ने इस यात्रा के दौरान अन्य जी7 देशों के विदेश मंत्रियों के साथ मिलकर उन परमाणु बम विस्फोट स्थलों का निरीक्षण किया, जहां अमेरिका ने बमबारी की थी। जापान केरी की इस यात्रा का करीब से विश्लेषण करेगा।
केरी ने जापान दौरे से पूर्व जापान के विदेश मंत्री फ्युमिओ किशिदा से कहा था कि वह दौरे को लेकर उत्साहित हैं।
जापान में अमेरिका की राजदूत कैरोलीन केनेडी ने भी कहा कि अमेरिका समझता है कि किशिदा के दिल में हिरोशिमा के लिए एक खास जगह है। किशिदा एक विधायक हैं, जो हिरोशिमा का प्रतिनिधित्व करते हैं।
केरी के साथ जापान दौरा कर रहे एक अधिकारी ने कहा कि केरी द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान हिरोशिमा में अमेरिका द्वारा की गई बमबारी के लिए माफी नहीं मांगेंगे।
प्यू रिसर्च सेंटर के पिछले साल के सव्रेक्षण के अनुसार, अमेरिका के ज्यादातर नागरिक आज भी मानते हैं कि 71 साल पहले हिरोशिमा व नागासाकी के शहरों पर परमाणु बम गिराना उचित था।