न्यूयॉर्क, 1 सितंबर (आईएएनएस)। कनाडा के टेनिस खिलाड़ी मिलोस राओनिक ने साल के चौथे एवं आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन के पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
राओनिक ने तीसरे दौर के मैच में स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका को 7-6 (8-6), 6-4, 6-3 से मात देकर चौथे दौर में प्रवेश किया। जहां उनका सामना अमेरिका के जॉन इश्नेर से होगा।
वहीं आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम भी चौथे दौर में पहुंच गए हैं। थीम ने अंतिम-32 के मैच में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को 3-6, 6-3, 7-6(7-5), 6-4 से मात दी।
अगले दौर में उनका सामना दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से होगा। एंडरसन ने तीसरे दौर के मैच में डेनिस शापोवालोव को 6-4, 3-6, 4-6, 6-4, 4-6 से मात देकर अंतिम-16 का सफर तय किया।