वाशिंगटन, 3 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी सीनेट ने आवास एवं शहरी विकास मंत्री के तौर पर बेन कार्सन को मंजूरी दे दी है। सीनेट में गुरुवार को कार्सन के पक्ष में 58 और विपक्ष में 41 वोट पड़े।
समाचार पत्र द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन रहे कार्सन को भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कैबिनेट के अन्य मंत्रियों की तुलना में कोई प्रशासनिक अनुभव नहीं है। हालांकि उन्हें मंजूरी के लिए अन्य मंत्रियों की तुलना में डेमोक्रेट्स सदस्यों का अधिक विरोध नहीं झेलना पड़ा।
इस पद के लिए मंजूरी मिलने के बाद कार्सन इस विभाग का नेतृत्व करेंगे। इसका बजट 47 अरब डॉलर का है।
कार्सन को येल विश्वविद्यालय से छात्रवृत्ति मिली थी और 33 साल की उम्र में वह जॉन्स हॉपकिन्स चिल्ड्रन्स सेंटर के पीड्रियाट्रिक न्यूरोसर्जरी विभाग के निदेशक नामित हुए थे।
वह अपने मेडिकल करियर के बाद नेता बन गए। वह राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी के लिए दावेदार रहने वालों में से एक हैं।