लखनऊ, 31 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लोकसभा चुनाव में अमेठी और केरल की वायनाड लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने के फैसले के कारण उन पर हमला करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार के अकेले मुस्लिम मंत्री मोहसिन रजा ने रविवार को कहा कि उन्हें उत्तर प्रदेश में उनकी हार का पता चल गया है।
रजा ने आईएएनएस से कहा, “उन्हें पहली बार अमेठी में अपनी हार मान ली है और यही कारण है कि उन्होंने वायनाड से नामांकन करने का निर्णय लिया है।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राहुल को एक सुरक्षित सीट पर भेज दिया है उनके लिए देश में कोई भी सीट सुरक्षित नहीं है।
कांग्रेस पर देश की जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए रजा ने कहा, “उन्होंने जनता को इतना धोखा दिया है कि वे अपनी पारंपरिक अमेठी और राय बरेली (यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की संसदीय सीट) लोकसभा सीटें भी नहीं बचा पा रहे हैं।”
भाजपा मंत्री ने कहा कि जनता विकास के लिए भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देगी जो उन्होंने किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने चुनावों में हार मान ली है और इसलिए वे कहीं और लड़ने के लिए अपनी पारंपरिक सीटें छोड़ रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मंत्री का यह बयान कांग्रेस की उस घोषणा के ठीक बाद में आया है जिसके अनुसार, राहुल अपनी पारंपरिक सीट अमेठी के साथ-साथ केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे।
राहुल गांधी 2004 से अमेठी से लगातार जीतते रहे हैं। उन्हें अमेठी में भाजपा नेता स्मृति ईरानी से कड़ी चुनौती मिल रही है। ईरानी 2014 का लोकसभा चुनाव भी अमेठी से लड़ी थीं और ‘मोदी लहर’ के बावजूद राहुल गांधी से करीबी अंतर से ही सही, मगर हार गई थीं।
अमेठी में 6 मई को मतदान होगा और मतगणना 23 मई को होगी।