नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस)। अमेठी फूड पार्क मुद्दे पर मंगलवार को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर के बयान पर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया, जिसके कारण लोकसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी।
कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने आरोप लगाया कि खाद्य मंत्री को एक ही मुद्दे पर दो बार बयान देने की अनुमति दी गई।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि मंत्री (कौर) अपना पूरा बयान पहले नहीं दे पाई थीं। इसलिए इस मुद्दे पर उन्हें दोबारा बोलने का मौका दिया गया है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे को उठाया। राहुल अमेठी से लोकसभा सांसद भी हैं।
इस गतिरोध की वजह से सदन की कार्यवाही सर्वप्रथम अपराह्न 11.15 बजे से 11.30 बजे तक स्थगित करनी पड़ी, जबकि दूसरी बार सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11.45 से दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।