Thursday , 10 October 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अमीरात एयरलाइन को 45.2 करोड़ डॉलर का फायदा

अमीरात एयरलाइन को 45.2 करोड़ डॉलर का फायदा

दुबई, 9 नवंबर (आईएएनएस)। दुनिया की सबसे लंबी दूरी की एयरलाइन, अमीरात एयरलाइन ने गुरुवार को कहा कि उसे 45.2 करोड़ डॉलर का फायदा हुआ है। इसके 2017-18 के वित्त वर्ष के पहले छह महीने में लाभ में 111 फीसदी की वृद्धि हुई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दुबई सरकार के नियंत्रण वाली एयरलाइन ने अमेरिकी डॉलर में गिरावट व दक्षता में वृद्धि को इसका श्रेय दिया।

एयरलाइन ने अप्रैल से सितंबर तक 2.9 करोड़ यात्रियों को ले जाने का कार्य किया। अमीरात एयरबस ए380 सुपरजम्बो की प्रमुख ग्राहक है।

अमीरात एयरलाइन व ग्रुप के चेयरमैन व मुख्य कार्यकारी शेख अहमद बिन सईद अल-मख्तुम ने कहा कि अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मूल्य में कमी से मुनाफे में वृद्धि हुई।

अमीरात एयरलाइन को 45.2 करोड़ डॉलर का फायदा Reviewed by on . दुबई, 9 नवंबर (आईएएनएस)। दुनिया की सबसे लंबी दूरी की एयरलाइन, अमीरात एयरलाइन ने गुरुवार को कहा कि उसे 45.2 करोड़ डॉलर का फायदा हुआ है। इसके 2017-18 के वित्त वर् दुबई, 9 नवंबर (आईएएनएस)। दुनिया की सबसे लंबी दूरी की एयरलाइन, अमीरात एयरलाइन ने गुरुवार को कहा कि उसे 45.2 करोड़ डॉलर का फायदा हुआ है। इसके 2017-18 के वित्त वर् Rating:
scroll to top