भोपाल, 11 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह 13 जुलाई को यहां के दिनभर के प्रवास पर रहेंगे। पार्टी इस प्रवास को महाजनसंपर्क अभियान की समीक्षा बता रही है, मगर राजनीतिक हलकों में इसे व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले को लेकर मचे हंगामे से जोड़कर देखा जा रहा है।
भाजपा के प्रदेश आध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि पार्टी अध्यक्ष शाह 13 जुलाई को भोपाल में रहेंगे। इस दौरान वह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चल रहे महाजनसंपर्क अभियान की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में दोनों राज्यों के संगठन पदाधिकारी, विधायक तथा महाजनसंपर्क अभियान से जुड़े लोग हिस्सा लेंगे।
नंदकुमार से जब पूछा गया कि क्या शाह व्यापमं मामले को लेकर भोपाल आ रहे हैं, तो उनका कहना था कि वह यहां महाजनसंपर्क अभियान की समीक्षा के लिए आ रहे हैं। उनके प्रवास का व्यापमं से कोई लेना-देना नहीं है।