जयपुर-राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को सचिन पायलट खेमे पर तीखा हमला करते हुए अपने इस आरोप को दोहराया कि बगावत के दौरान इन विधायकों ने भाजपा से करोड़ों रुपये लिए थे. पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने भ्रष्टाचार और पेपर लीक मामले को लेकर मुख्यमंत्री का नाम लिए बिना उन पर हमला किया था. अगले दिन गहलोत ने यह बयान देकर पलटवार किया. उन्होंने पायलट खेमे के विधायकों को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पैसा लौटाने की सलाह भी दी.
धौलपुर के पास एक महंगाई राहत शिविर को संबोधित करते हुए गहलोत ने पायलट खेमे के विधायकों पर सरकार गिराने के लिए भाजपा से पैसा लेने का आरोप लगाकर राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा, उस समय हमारे विधायकों को 10 से 20 करोड़ रुपये बांटे गए थे. वह पैसा अमित शाह को लौटाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, अमित शाह, धर्मेद्र प्रधान और गजेंद्र सिंह शेखावत ने मिलकर हमारी सरकार को गिराने की साजिश रची. राजस्थान में विधायकों को पैसा बांटा गया. ये लोग पैसे वापस नहीं ले रहे हैं. मुझे चिंता है, ये पैसे वापस क्यों नहीं ले रहे हैं?