रायगंज (पश्चिम बंगाल), 11 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस वास्तव में तुष्टीकरण, माफिया और चिटफंड का पर्याय है। उन्होंने लोगों से पार्टी को राज्य से उखाड़ फेंकने का आग्रह किया।
शाह ने बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के रायगंज में एक जनसभा में कहा, “तृणमूल में, ‘टी’ तुष्टीकरण के लिए है। पार्टी बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठियों के तुष्टीकरण करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती। ‘एम’ माफिया के लिए है। तृणमूल के गुंडे बंगाल के लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं। ‘सी’ चिटफंड के लिए है, जिसके अंतर्गत ममता के नेताओं ने हजारों करोड़ रुपये लूटे हैं।”
शाह अल्पसंख्यक बहुल रायगंज में पार्टी उम्मीदवार देबाश्री चौधरी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। भाजपा इस सीट पर हिंदू वोट के एकजुट होने और विपक्षी दलों के बीच अल्पसंख्यक मतों के बंटने की उम्मीद कर रही है।
उन्होंने कहा, “पूरे देश के पास मोदीजी को प्रधानमंत्री चुनने का एक कारण है, जबकि बंगाल के पास दो कारण है। लोग जानते हैं कि सुरक्षा और विकास मुहैया कराने के अलावा, केवल मोदीजी ही उन्हें ममता सरकार के आतंकवाद से बचा सकते हैं।”