बर्दवान, 20 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने मंगलवार को ममता सरकार पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की सुरक्षा में तैनात एक पायलट कार को वापस बुलाने पर उनकी सुरक्षा में कोताही बरतने का आरोप लगाया है। अमित शाह बर्दवान जिले में एक रैली को संबोधित करने जा रहे थे।
यहां चौरंगी क्लब खेल के मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने जानबूझकर अमित शाह के काफिले से एक पायलट वापस ले ली। शाह को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।
सिन्हा ने कहा, “जब शाह का काफिला यहां आ रहा था, तभी अचानक मैंने देखा कि पायलट कार गायब है। जब मैंने इसके बारे में पता किया तो मुझे कहा गया कि इसे राज्य सरकार द्वारा वापस बुला लिया गया है।”
ममता बनर्जी की सरकार को संकीर्ण मानसिकता वाला बताते हुए सिन्हा ने कहा कि तृणमूल राज्य की सत्ता से बाहर होने के नक्शेकदम पर है।
सिन्हा ने कहा, “आप अमित शाह की सुरक्षा में लगी पायलट कार को वापस ले सकते हैं, लेकिन आप उस पायलट को नहीं रोक सकते जो कि इस सरकार को सत्ता से बाहर ले जा रहा है।”
उन्होंने कहा, “पायलट कार को वापस लेने से तृणमूल, भाजपा को उसके 2016 की पायलट योजना (बंगाल की सत्ता में आना) हासिल करने से नहीं रोक सकती, क्योंकि बंगाल के लोगों ने भाजपा को स्वीकार कर लिया है।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।