मुंबई, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘मर्द’ को शनिवार को 30 साल पूरे हो गए और अमिताभ इससे काफी खुश हैं।
मर्द के तीस साल पूरे होने के मौके पर बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि फिल्म मर्द को 30 साल पूरे हो गए हैं।
मनमोहन देसाई के निर्देशन में बनी ‘मर्द’ 1985 की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म है। यह फिल्म तमिल में दक्षिणी फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ दोबारा बनाई गई थी। इसे तेलुगू में भी डब किया गया।
अमिताभ अभिनीत ‘मर्द’ में अमृता सिंह, दारा सिंह, निरूपा रॉय, प्रेम चोपड़ा प्रमुख भूमिकाओं में थे।