लखनऊ, 2 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। अपने खिलाफ चल रहे विभागीय जांच में आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने मंगलवार को जांच अधिकारी यानी पुलिस भर्ती बोर्ड के महानिदेशक वी.के. गुप्ता को अपने साक्ष्यों की सूची सौंप दी।
लखनऊ, 2 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। अपने खिलाफ चल रहे विभागीय जांच में आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने मंगलवार को जांच अधिकारी यानी पुलिस भर्ती बोर्ड के महानिदेशक वी.के. गुप्ता को अपने साक्ष्यों की सूची सौंप दी।
इसमें मुलायम सिंह यादव के खिलाफ उनके द्वारा दिए गए हजरतगंज थाने में दी गई शिकायत की प्रति से लेकर हाल में डीजीपी एस. जावीद अहमद द्वारा पुलिस विभाग को जारी संदेश सहित कुल 207 अभिलेख शामिल हैं।
इसके अलावा उन्होंने दो पूर्व मुख्य सचिव जावेद उस्मानी और आलोक रंजन तथा तीन पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव, एके जैन और एके गुप्ता सहित 63 साक्षियों को बुलाए जाने का अनुरोध किया है।
अमिताभ पर कुल 16 आरोप लगाए गए हैं, जिनके संबंध में सरकार द्वारा 10 आईपीएस और 3 आईएएस अफसर सहित 20 गवाह और 35 अभिलेख प्रस्तुत किए गए।
यह जांच मुलायम सिंह द्वारा कथित रूप से धमकी दिए जाने के तीन दिन बाद 13 जुलाई, 2015 से चल रही है।