मुंबई, 16 नवंबर (आईएएनएस)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कैंसर के मरीजों के लिए पैसे जुटाने के लिए मुंबई की एक लोकल ट्रेन में गाना गाया।
अमिताभ ने परोपकार के लिए लोकल ट्रेनों में गाने वाले और टीवी शो ‘आज की रात है जिंदगी में’ शामिल हुए सौरभ निम्बकर का साथ देने के लिए गाना गाया।
अभिनेता ने रविवार रात ट्विटर पर लिखा, “कैंसर पीड़ितों के लिए पैसे जुटाने के लिए लोकल ट्रेन में गाना गाने वाले सौरभ का साथ देने के लिए विक्टोरिया टर्मिनस से भंडुप तक सफर किया लोकल में।”
बिग बी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में लिखा कि निम्बकर द्वारा इकट्ठा किया गया पैसा शहर के गरीब कैंसर रोगियों और उनके परिवारों में बांटा जाता है। अचानक उनका साथ देने का मकसद यही है कि वे जान पाएं कि कार्यक्रम के बाद भी उन्हें सहयोग मिलता रहेगा।
अमिताभ ने लिखा, “उन्होंने यह मीडिया में आने के लिए या शो के प्रमोशन के लिए नहीं किया, बल्कि इसलिए किया है ताकि वे जान पाएं कि कार्यक्रम से जाने के बाद भी उन्हें सहयोग मिलता रहेगा।”
बिग बी का आना निम्बकर और लोकल रेल के दैनिक यात्रियों के लिए आश्चर्यजनक था।