मुंबई, 20 फरवरी (आईएएनएस)। महानायक अमिताभ बच्चन ने एक प्रशंसक द्वारा उनकी लेखन शैली को ‘भेजा फ्राई’ करार दिए जाने पर जोरदार ठहाका लगाया। उनका कहना है कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि यह प्रशंसक अपनी विनोदिता खो बैठा है या नहीं।
अमिताभ को अपने आधिकारिक ब्लॉग ‘एसआरबच्चन डॉट टंब्लर डॉट कॉम’ पर अपने एक ‘हताश’ प्रशंसक से एक लंबा-चौंड़ा पत्र मिला। इसमें प्रशंसक ने उनकी लेखन शैली को पूरी तरह भेजा फ्राई बताकर उसकी शिकायत की। दरअसल अमिताभ ने गुरुवार देर रात ब्लॉग पर विविध विषयों व अपनी फिल्मों के बारे में अपने विचार व्यक्त किए थे।
प्रशंसक की ओर से मिले पत्र को पढ़कर 72 वर्षीय अमिताभ ने अपना आपा नहीं खोया। महज ‘हाहा..’ लिखकर इसका जवाब दिया।
उन्होंने प्रशंसक को ई.एफ. (वृहद कुनबे) नाम से संबोधित करते हुए लिखा, “कम ऑन ई.एफ. क्या हुआ। ब्लॉग की विषय सामग्री से अपनी विनोदिता खो बैठे..क्या आपको सच में लगता है कि यह अप्रिय थी। आप जरूर मजाक कर रहे हैं..क्या आपको वास्तव में लगता है कि मैं ऐसा कर सकता हूं।”