तेहरान, 11 फरवरी (आईएएनएस)। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बुधवार को कहा कि पश्चिमी देशों को उनके राष्ट्र पर से अमानवीय और गैरकानूनी प्रतिबंध हटा लेने चाहिए, क्योंकि वे तेहरान के साथ व्यापक परमाणु समझौते पर पहुंचने के लिए प्रयासरत हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राजधानी तेहरान में आजादी चौक पर इस्लामिक क्रांति की 36वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारी जनसमूह के समक्ष उन्होंने पश्चिमी देशों को सलाह देते हुए कहा कि समझौते तक पहुंचने के लिए सभी अवसरों का उचित उपयोग करें।
रूहानी ने कहा, “वो दावा करते हैं कि ईरान बातचीत के लिए इसलिए राजी हुआ, क्योंकि उस पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। दरअसल ईरान वैश्विक शांत और सुरक्षा स्थापित करने में मदद करने के लिए बातचीत में शामिल हुआ है।”
उन्होंने कहा कि यदि प्रतिबंध हटाए जाते हैं तो इससे दोनों पक्षों -ईरान और पी5 प्लस1 (अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, चीन, और जर्मनी) समूह- को फायदा होगा।
रूहानी ने कहा, “परमाणु समझौता वार्ता में हम बस यही चाहते हैं कि दोनों पक्ष ऐसी परिस्थितियों पर सहमत हों, जिसके लिए ईरान और विश्व महाशक्तियां दोनों ही पक्ष राजी हों और दोनों पक्षों को समझौते से फायदा हो।”