समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस महिला को आज से 75 वर्ष पूर्व यह डिप्लोमा मिलना चाहिए था लेकिन वह सन् 1939 में कॉलेज शुल्क (पाँच डॉलर) का भुगतान नहीं कर पाई थीं, इसलिए उन्हें डिप्लोमा नहीं दिया गया था।
अब 75 वर्ष बीतने पर जेसी व्हाइट ने बांगोर शहर के बील कॉलेज में आयोजित डिप्लोमा वितरण समारोह में भाग लिया। उनके एक साथी को जब इस बात का पता चला कि कॉलेज शुल्क का भुगतान नहीं होने के कारण जेसी व्हाइट को डिप्लोमा से वंचित किया गया था, तो उन्होंने तुरंत कॉलेज शुल्क का भुगतान कर दिया और जेसी व्हाइट को 99 वर्ष की उम्र में स्नातक का दर्जा मिल गया।
जेसी व्हाइट का कहना है कि वह इस डिप्लोमा को पाकर बहुत उत्साहित हैं।
और पढ़ें: http://hindi.ruvr.ru/news/2014_05_27/272829394/