सिडनी, 23 मार्च (आईएएनएस)। मौजूदा चैम्पियन भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व कप के हाई-वोल्टेज सेमीफाइनल मुकाबले से पहले सोमवार को यहां अभ्यास के दौरान बेहद उत्साहित नजर आई और सभी खिलाड़ियों ने शांत और धैर्यपूवर्क अभ्यास किया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वेबसाइट पर सोमवार को प्रसारित रपट के अनुसार, भारतीय टीम ने हल्का अभ्यास किया और मांसपेशियों को स्फूर्त रखने के लिए हल्का व्यायाम भी किया।
भारतीय टीम ने पहले कुछ देर फुटबाल खेला और उसके बाद नेट पर अभ्यास के लिए गए।
सभी बल्लेबाजों ने काफी देर तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया, जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और कोच डंकन फ्लेचर ने उनके प्रदर्शन पर नजर रखी।
क्वार्टर फाइनल मैच में बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप में अपना पहला शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अभ्यास के दौरान शानदार अंदाज में दिखे।
रोहित के ठीक दाहिनी ओर नेट पर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अभ्यास कर रहे थे। धवन पूरे आत्मविश्वास में दिखे और कुछ अच्छी गेंदों को वे बेहद सजगता से छोड़ भी रहे थे।
वन डाउन उतरने वाले बल्लेबाज विराट कोहली ने भी नेट पर लंबा समय बिताया और हर गेंद को उन्होंने बेहद सतर्क होकर खेला।
अभ्यास के दौरान कोहली के बल्ले से कुछ बेहतरीन शॉट भी निकले और भारत गुरुवार को जब अहम मुकाबला खेलने उतरेगा तो अपने स्टार बल्लेबाज से उसे काफी उम्मीदें भी रहेंगी।
मध्य क्रम में अपने सधे एवं आक्रामक अंदाज से मन मोहने वाले सुरेश रैना ने शॉट लेंग्थ गेंदों को खेलने का अभ्यास किया। कप्तान धौनी ने बाद में टेनिस गेंद से रैना को कुछ बाउंसर भी फेंके। रैना ने शॉर्ट लेंग्थ की गेंदों पर पुल शॉट खेलने का जमकर अभ्यास किया।
भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छा अभ्यास किया और तेज गति से गेंदें फेंकी।
उमेश यादव और मोहित शर्मा ने बल्लेबाजों को ठुड्डी तक ऊंची उठने वाली बाउंसर गेंदें भी फेंकी।