मुंबई, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। दो दिन तक चलने वाले अभ्यास मैच में भारतीया युवा खिलाड़ियों से सजी बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से शुक्रवार से ब्रेबोन स्टेडियम में होगा। युवा खिलाड़ियों के पास अपने आप को साबित करने का यह एक अच्छा मौका है।
चेतेश्वर पुजारा की कप्तानी में उतरने वाली अध्यक्ष एकादश की टीम में पुजारा के अलावा ओपनर लोकेश राहुल, उन्मुक्त चंद, करुण नायर, श्रेयश अय्यर, नमन ओझा और कर्ण शर्मा जैसे युवा और प्रतिभावान खिलाड़ी हैं।
टी-20 और वनडे सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका के पास इस अभ्यास मैच के रूप में सीमित ओवरों के प्रारूप से बाहर आने का एक अच्छा मौका है। सीरीज का पहला टेस्ट 5 नवंबर से मोहाली में खेला जाएगा।
अध्यक्ष एकादश टीम में कप्तान पुजारा से अलावा नमन ओझा और कर्ण-दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। पुजारा ने जहां भारत के लिए 28 मैच खेले हैं वहीं नमन ओझा और कर्ण ने एक-एक मैच खेला है। यह दोनों अपनी टीम के बाकी खिलाड़ियों के प्रथम श्रेणी करियर के अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करेंगे। वहीं द. अफ्रीका अपनी जीत के अभियान को जारी रखने की पूरी कोशिश करेगा।
भारतीय युवा खिलाड़ियों के लिए यह अभ्यास मैच डेल स्टेन, र्मोने मोर्कल, इमरान ताहिर, एबी डीविलियर्स, हाशिम अमला जैसे अंतर्राराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के खिलाफ अपने आप को साबित करने एक बेहतरीन मौके की तरह है।
पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास अंतिम दो टेस्ट मैचों में टीम में जगह बनाने का मौका है।