भोपाल, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डा. हर्षवर्धन ने कहा कि अभी अभियांत्रिकी (इंजीनियरिंग) और चिकित्सा (मेडिकल) की पर्याप्त किताबें हिंदी में उपलब्ध नहीं है, उस दिशा में बढ़ने के लिए गंभीर प्रयास होना चाहिए।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन में हिस्सा लेने आए डा. हर्षवर्धन ने संवाददाताओं से कहा कि हिंदी में विज्ञान पर पहले से ही बहुत काम हो रहा है, आने वाले समय में इसे और बढाएंगे। जो सुझाव आए हैं, उन पर अमल होगा।
हिंदी सम्मेलन और उसके आयोजन स्थल को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल का चयन आयोजक करते हैं, मगर उनका मानना है कि एक सम्मेलन में लिए गए फैसलों और संजोए गए सपनों पर अगले सम्मेलन के होने तक अमल हो यह प्रयास होना चाहिए।