मुंबई, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता सुशांत राजपूत ने बताया कि जब उन्होंने श्यामक डावर के तहत नर्तक के रूप में अपनी यात्रा शुरू की तो वह सिर्फ खूबसूरत लड़कियों को देखते थे, लेकिन इसके बाद कोरियोग्राफर ने उन्हें अभिनेता बनने का आत्मविश्वास दिलाया।
पटकथा लेखक-गीतकार निरंजन आयंगर के टॉक शो ‘लुक हूज टॉकिंग बिद निरंजन सीजन 2’ में सुशांत से पूछा गया कि इंजीनियरिंग छात्र से नृत्य की ओर उनका रुझान कैसे हुआ।
इस पर उन्होंने कहा, “आप कहानी सुनकर हैरान रह जाएंगे। मैं लड़कियों के लिए दोस्तों के साथ मूंगफली बेचने का काम करता था। इसके बाद किसी ने सुझाव दिया कि डांस क्लासेस में कई खूबसूरत लड़कियां होती हैं। इसलिए मैं श्यामक डावर की डांस क्लास से जुड़ा और सभी बड़े सितारों और बड़े पुरस्कार कार्यक्रमों में पीछे नृत्य किया। इसके बाद मुझे पता चला कि किसी ना किसी दिन मैं सामने आऊंगा।”
सुशांत ने यह भी बतया कि श्यामक ने उन्हें अभिनेता बनने का आत्मविश्वास दिया।
टॉक शो ‘लुक हूज टॉकिंग बिद निरंजन सीजन 2’ में सुशांत वाले प्रकरण का प्रसारण टेलीविजन चैनल जी कैफे पर रविवार को होगा।