हैदराबाद, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। ‘सिंघम’, ‘दबंग 2’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी हिंदी फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी के लिए मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने सोमवार को तेलंगाना के पिछड़े महबूबनगर जिले के एक गांव को गोद लेने का फैसला लिया।
प्रकाश राज ने पंचायत राज एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के. तारकरामा राव को फोन किया और महबूबनगर जिले का कोंडारेडिपल्ले गांव गोद लेने की इच्छा जाहिर की।
तारकरामा राव ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर कहा कि उन्होंने प्रकाश राज की सोच को सराहा और उनकी मुलाकात जिला कलेक्टर श्रीदेवी और विधायक अंजैया से करवाई।
उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर कीं।
उल्लेखनीय है कि तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू ने भी पिछले माह घोषणा की थी कि वह महबूबनगर जिले का एक गांव गोद लेंगे।
महेश बाबू को ऐसा करने का सुझाव तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे तारकरामा राव ने दिया था, जिसे सुपरस्टार ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।