मुंबई, 25 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल कहते हैं कि अभिनय के प्रस्तावों के कारण वह अपनी फिल्म निर्माण कंपनी को नजरअंदाज करने को मजबूर हुए।
अर्जुन ने साल 2006 में फिल्म ‘आई सी यू’ से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा था।
अर्जुन ने आईएएनएस को बताया, “जब मैंने फिल्म ‘आई सी यू’ बनाई, तब बहुत कुछ सीखने को मिला। मुझे खुद पर भरोसा था कि मैं और फिल्में बनाऊंगा। उसके बाद मैंने ‘डॉन’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘रॉक ऑन’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया और मुझे इतने सारे प्रस्ताव मिल रहे थे कि मैं मना नहीं कर पा रहा था।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं अभिनय अनुबंधों पर ध्यान केंद्रित कर रहा था। मैंने तब अपने प्रोडक्शन हाउस को नजरअंदाज किया, लेकिन पहले मैं एक अभिनेता हूं, उसके बाद निर्माता हूं।”
अर्जुन जल्द ही अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज के साथ आने वाली फिल्म ‘रॉय’ में नजर आएंगे।
उन्होंने कहा, “मैं तो हैरान था, जब मुझे बताया गया कि जैकलीन भी फिल्म में काम कर रही हैं। मैंने उनका नृत्य देखा था, उनकी मेहनत देखी थी, लेकिन एक अभिनेत्री के रूप में उनका इतना बढ़िया काम नहीं देखा था।”
अर्जुन ने कहा, “जैकलीन ने हम सबको हैरान कर दिया। मुझे लगता है कि फिल्म देखकर हर कोई कहेगा कि वह कमाल की अभिनेत्री हैं।”
फिल्म ‘रॉय’ में अभिनेता रणबीर कपूर ने भी काम किया है।