भोपाल- इंदौर के बाद अब राजधानी भोपाल को भी भिक्षामुक्त बनाने की कवायद तेज हो गई है। भोपाल में सड़क पर भीख मांग रहे एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। पुलिस ने यह कार्रवाई एक राहगीर के शिकायत पर की है।
शख्स ने आरोप लगाया कि भिखारी ने उसका हाथ पकड़कर भीख मांगी, जबकि वो शारीरिक रूप से स्वस्थ था। वजह पूछने पर उसने बताया कि वह इसी से अपना गुजारा करता है। शिकायतकर्ता के बयान पर पुलिस ने FIR दर्ज कर भिखारी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि गिरफ्तार करने के बाद आरोपी भिखारी को छोड़ दिया गया है।
ACP अक्षय चौधरी ने बताया कि भोपाल में भिखारी के खिलाफ शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की गई है। कम उम्र का भिखारी जो शरीर से मजबूत था उसने बोर्ड ऑफिस पर भीख मांगी, भीख देने से जब मना किया गया तो उसने दबाव बनाया और जबरजस्ती भीख मांगने की कोशिश की, जिजके बाद फरियादी ने MP नगर थाने में FIR दर्ज करवाई।