ये सेंसर गिलास में जो भी तरल पदार्थ डाला जाता है उसका विश्लेषण करते हैं| इसके बाद एक छोटे से डिजिटल डिस्प्ले पर इस पेय में कोफीन, प्रोटीन, वसा और कैलोरी मात्रा के आंकड़े आ जाते हैं|
इसके रचयिताओं का दावा है कि यह गिलास शर्करा की मात्रा गिनकर कोका कोला और पेप्सी कोला में भेद भी कर सकता है| यह एल्कोहोलिक पेयों और दूधवाले कॉकटेल व योगर्ट, लस्सी जैसे गाढे पेयों के लिए भी काम करता है|
ब्लूटुथ की मदद से यह गिलास स्मार्टफोन पर सारी जानकारी भेज देता है, वहां विशेष एप्लीकेशन में ये सारे आंकड़ें जमा होते रहते हैं कि गिलास का मालिक कब कौन से पेय कितनी मात्रा में पीता है| इस जानकारी का विश्लेषण करते हुए यह एप दिखाता है कि मालिक की जीवन पद्धति कितनी स्वास्थ्यप्रद है|
और पढ़ें: http://hindi.ruvr.ru/news/2014_06_15/273558855/