अब देश में कही भी गंगाजल को ऑनलाइन मंगवाया जा सकेगा।
वाराणसी-आप तक निशुल्क 72 घंटें में भागीरथी सेवार्चन समिति गंगाजल पहुंचाएगी। इसके लिए आप चाहें तो संस्था के मोबाइल नम्बर 8090020020 पर मैसेज करें या पिफर समिति की वेबसाइट http://www.bhagirathisewa.org/ पर अपना नाम, पता आदि दर्ज करवा दें। बीते मंगलवार को यहां स्थित अन्नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्वर पुरी महाराज ने इसका लोकार्पण किया।
भागीरथी सेवार्चन समिति के सचिव कैलाश वाजपेयी ने बताया कि उनकी पूरी कोशिश है कि गंगाजल उन जगहों तक अवश्य पहुंचे जहां गंगा नदी नजदीक नहीं है। हम लोग आधा लीटर गंगाजल फिलहाल पहुंचा रहे हैं। जो हमारी ओर से निशुल्क है। मगर कोरियर का खर्चा मंगवाने वाले को ही देना होगा।
समिति ने एक और अच्छा काम करने का निर्णय लिया है। इनके मुताबिक अब मंदिरों में चढ़ाए जाने वाले माला फूल संग्रहित कर खाद भी बनाएगी। इसके लिए मंदिरों में डिब्बे रखे जाएंगे।
इस दौरान नि:शुल्क गंगा जल पात्र और संकल्प पत्रिका का विमोचन भी किया गया।