नई दिल्ली, 1 मार्च (आईएएनएस)। अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को फोन किया।
नई दिल्ली, 1 मार्च (आईएएनएस)। अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को फोन किया।
इस दौरान क्राउन प्रिंस ने दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों से टेलीफोन बातचीत के दौरान समस्याओं को हल करने में संवाद और संचार के महत्व पर बल दिया।
क्राउन प्रिंस संयुक्त अरब अमीरात सशस्त्र बलों के डिप्टी सुप्रीम कमांडर भी हैं।
क्राउन प्रिंस ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने मोदी और खान से बात की और हाल के घटनाक्रमों को बुद्धिमानी से सुलझाने और संवाद और संचार को प्राथमिकता देने के महत्व पर जोर दिया।
क्राउन प्रिंस का ट्वीट इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) की शुक्रवार की बैठक से एक दिन पहले आया है जहां पहली भारत को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।