अबु धाबी, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। अबु धाबी यातायात पुलिस और गश्त निदेशालय ने 2016 के प्रारंभ में ही वाहन चालकों को यातायात उल्लंघन के लिए 100,000 से अधिक पर्चे पकड़ाए हैं।
निदेशालय के कार्यवाहक उपनिदेशक खलीफा मोहम्मद अल खैयली ने कहा, “इस अवधि के दौरान 60 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से वाहन चलाने के लिए 14 प्रतिशत से अधिक चालान काटे गए। मोबाइल फोन उपयोग के लिए 10 प्रतिशत; सीट बेल्ट बांधने को लेकर 18 प्रतिशत चालान काटे गए।”
अल खैयली ने कहा कि निदेशालय की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने का लक्ष्य होना चाहिए, जिससे गंभीर हादसों को टाला जा सके। इस प्रयास का हिस्सा सुरक्षित सड़कें हैं, जिससे गंभीर हादसे और मौतें कम होंगी।