सेनेगल-संयुक्त राष्ट्र के अफ्रीकी आर्थिक आयोग ने 14 मई को सेनेगल की राजधानी डकार में रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 महामारी के कारण, वर्ष 2020 में अफ्रीका में लगभग 5.5 करोड़ लोग अत्यधिक गरीबी में डूब गए हैं।
संयुक्त राष्ट्र के अफ्रीकी आर्थिक आयोग के अफ्रीकी वित्त, योजना और आर्थिक विकास मंत्रियों का 54वां सम्मेलन 11 से 17 मई तक डकार में आयोजित हो रहा है। आयोग ने 14 मई को “कोविड-19 के दौरान गरीबी और भेद्यता की चुनौती” विषय पर वर्ष 2021 अफ्रीकी आर्थिक रिपोर्ट जारी की, जिसमें कोविड-19 महामारी के दौरान अफ्रीका में बढ़ती गरीबी के कारणों और परिणामों का विश्लेषण किया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2020 में, कोविड-19 महामारी की वजह से अफ्रीका में लगभग 5.5 करोड़ लोग अत्यधिक गरीबी में डूब गए हैं, जिसने 20 से अधिक वर्षों से अफ्रीका में गरीबी कम करने के काम को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। अफ्रीकी देशों में कम संपत्ति, कम मजदूरी, सीमित ऋण और अनौपचारिक रोजगार वाले लोग कोविड-19 महामारी के प्रभाव के प्रति अत्यधिक संवेदनशील हैं और अत्यधिक गरीबी में पड़ जाते हैं।
रिपोर्ट का मानना है कि जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं ने अफ्रीका में गरीबी और आर्थिक भेद्यता को भी बढ़ा दिया है, और कई अफ्रीकी देशों को “अति-ऋणग्रस्तता” में गिरने का खतरा मंडराने लगा है।