जोहांसबर्ग, 11 सितंबर (आईएएनएस)। अफ्रीका में हर साल मलेरिया के 10 लाख से अधिक मामले सामने आते हैं, जिसका कारण है लोगों का बड़े बांधों के नजदीक रहना। एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है।
अध्ययन के एक पूर्वानुमान के मुताबिक, उप-सहारा अफ्रीका में अगले कुछ सालों में संभावित तौर पर निर्मित होने वाले 78 बड़े बांधों से इन आंकड़ों में अतिरिक्त 56 हजार मलेरिया के और मामले जुट जाएंगे।
जल संसाधन विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहायता से हाल के वर्षो में उप-सहारा अफ्रीका में बड़े बांधों के निर्माण का एक नया युग शुरू हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया में युनिवर्सिटी ऑफ न्यू इंग्लैंड में अध्ययन के मुख्य लेखक सोलोमन किबर्ट ने कहा, “अफ्रीका में विकास योजनाओं में बांध केंद्र में है। एक तरफ जहां बांध कई लाभ प्रदान करते हैं, जो आर्थिक विकास, गरीबी दूर करने व भोजन की कमी को पूरा करता है, वहीं दूसरी तरफ इसके बुरे पहलू मलेरिया को दूर करने की जरूरत है, नहीं तो अफ्रीका का विकास का अभियान कमजोर होगा।”
अध्ययन में उप-सहारा अफ्रीका में 1,268 बांधों का अध्ययन किया गया और बांध के आसपास के इलाकों में मलेरिया के नक्शे की तुलना की गई।
शोधकर्ताओं ने पाया कि कुल 1.5 करोड़ लोग बांध के आसपास निवास करते हैं, जिन्हें मलेरिया का खतरा है और बांध के कारण कम से कम 11 लाख मलेरिया के मामले सालाना तौर पर सामने आते हैं।
यह अध्ययन पत्रिका ‘मलेरिया’ में प्रकाशित हुआ है।