काबुल, 1 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के फराह प्रांत में तालिबान आतंकवादियों के साथ संघर्ष में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को भारी जनहानि हुई है।
काबुल, 1 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के फराह प्रांत में तालिबान आतंकवादियों के साथ संघर्ष में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को भारी जनहानि हुई है।
खामा प्रेस की रपट के अनुसार, एक स्थानीय सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि अनबर दारा जिले में तालिबान आतंकवादियों के साथ 20 घंटे के संघर्ष के दौरान आईएस से संबद्ध कई सारे आतंकवादी मारे गए हैं।
फराह प्रांत में अफगान नेशनल आर्मी के प्रवक्ता हनीफ रेजयी ने कहा कि सुरक्षित पनाहगाह बनाने की कोशिश के दौरान आईएस और तालिबान आतंकवादियों के बीच संघर्ष हो गया।
हनीफ ने कहा कि कम से कम आईएस के 15 आतंकवादी मारे गए हैं, जिसमें उनका कमांडर सैयद महमूद हुसैनी भी शामिल है। इसके अलावा 12 अन्य को हिरासत में ले लिया गया है।
रेजयी ने आगे बताया कि आईएस के कम से कम 14 आतंकवादी घायल भी हुए हैं और दर्जनों अन्य ने तालिबान के समक्ष अपने हथियारों, गोलाबारूद और कुछ वाहनों के साथ समर्पण कर दिया है।
रेजयी के अनुसार, इस संघर्ष में कम से कम पांच तालिबान आतंकवादी भी मारे गए हैं, और नौ अन्य घायल हो गए हैं।
यह घटना ऐसे समय में घटी है, जब इसके पहले अफगान वायुसेना द्वारा फराह में किए गए कई हवाई हमलों में तालिबान और आईएस से संबद्ध कम से कम 16 आतंकवादी मारे गए हैं।
स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार, ये हवाई हमले फराह प्रांत के अनार दारा जिले में और हेरात प्रांत के शिनदांद जिले से लगे इलाकों में शुक्रवार को किए गए थे।