Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अफगानी युवक ने आस्ट्रेलिया में जीती नागरिकता की लड़ाई

अफगानी युवक ने आस्ट्रेलिया में जीती नागरिकता की लड़ाई

मेलबर्न, 9 जून (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियाई नागरिकता हासिल करने के लिए एक अफगान युवक ने कानूनी लड़ाई जीत ली है। मंगलवार को जारी मीडिया रपटों से यह जानकारी मिली।

समाचार चैनल ‘एबीसी’ के मुताबिक, यह व्यक्ति 2008 में अपनी दो छोटी जुड़वा बहनों के साथ आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया आया था।

अपनी बहनों (14) को फेसबुक के माध्यम से एक अधिक उम्र के युवक के साथ अंतरंग बातचीत में संलिप्त पाए जाने के बाद उसने पेड़ की एक टहनी से उसे दे मारा। उसका मानना था कि ऐसा व्यवहार उसकी संस्कृति के खिलाफ है।

लड़कियों के स्कूली शिक्षकों द्वारा उनके शरीर पर घाव के निशान देखे जाने के बाद इस घटना के लिए व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया।

हालांकि, बाद में व्यवहार बदलाव कार्यक्रम पूरा करने के बाद इन आरोपों को खारिज कर दिया गया, लेकिन प्रशासन ने उसके बुरे आचरण को देखते हुए आस्ट्रेलियाई नागिरकता के आवेदन को खारिज कर दिया।

इसके फैसले के खिलाफ युवक ने एडमिनिस्ट्रेटिव अपील्स ट्रिब्यूनल (एएटी) में याचिका दायर की। उसने ट्रिब्यूनल को बताया कि अब उसके अपनी बहनों के साथ अच्छे संबंध हैं।

एएटी ने युवक के पश्चातापपूर्ण व्यवहार के बाद उसे नागरिकता दे दी।

अफगानी युवक ने आस्ट्रेलिया में जीती नागरिकता की लड़ाई Reviewed by on . मेलबर्न, 9 जून (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियाई नागरिकता हासिल करने के लिए एक अफगान युवक ने कानूनी लड़ाई जीत ली है। मंगलवार को जारी मीडिया रपटों से यह जानकारी मिली।समाचा मेलबर्न, 9 जून (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियाई नागरिकता हासिल करने के लिए एक अफगान युवक ने कानूनी लड़ाई जीत ली है। मंगलवार को जारी मीडिया रपटों से यह जानकारी मिली।समाचा Rating:
scroll to top