जलालाबाद(अफगानिस्तान), 13 अप्रैल (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के सुरक्षाबलों ने नागरहार प्रांत के शिरजाद जिले को कब्जा करने की तालिबान की कोशिश को नाकाम कर दिया और आतंकवादी समूह वहां 27 शवों को छोड़कर भाग खड़े हुए।
प्रांतीय सरकार ने शनिवार को अपने बयान में यह जानकारी दी।
सरकार के बयान के अनुसार, तालिबान ने शुक्रवार रात को शिरजाद जिले पर कब्जा जमाने के लिए बहुस्तरीय हमला किया, जिसके अंतर्गत आतंकवादियों ने गोलीबारी की और कार बम विस्फोट किया। हालांकि सुरक्षाबलों की कड़ी कार्रवाई के बाद आतंकवादियों को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से कहा, “दो दर्जन से ज्यादा आतंकवादी घायल हुए हैं।”
बयान के अनुसार, घटना में दो सुरक्षाबल भी मारे गए और आठ अन्य मामूली रूप से घायल हो गए।