काबुल, 20 फरवरी (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में सरकारी सुरक्षाबल महीनों चली घमासान के बाद हेलमंड प्रांत के मुसा काला जिले से पीछे हट गए हैं।
एक सुरक्षा अधिकारी ने शनिवार को कहा कि सुरक्षाबल शुक्रवार रात अंतत: मुसा काला जिले से पीछे हट गए।
अधिकारी ने हालांकि इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी और कहा कि अधिकृत अधिकारी इस बारे में विस्तृत विवरण देंगे।
सामरिक रूप से महत्वपूर्ण मुसा काला जिले पर अगर तालिबान का कब्जा हो जाता है, तो वह सांगिन व गेरेश्क जिलों में सरकारी हितों को नुकसान पहुंचाने में सक्षम हो सकता है।
अशांत हेलमंड प्रांत के जिले पर कब्जे के लिए संघर्षरत तालिबान आतंकवादियों ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।