काबुल, 25 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ने रविवार को फिर से तालिबान के आतंकवादियों से लड़ाई छोड़ने और शांति व सुलह प्रक्रिया में भाग लेने का आग्रह किया है।
राष्ट्रपति भवन में ईद की प्रार्थना के बाद गनी ने कहा, “यदि आप अफगान हैं तो देश को स्थिर करने में मदद के लिए आप को शांति प्रक्रिया में शामिल होना चाहिए।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रपति ने तालिबान लड़ाकों को चेतावनी दी कि आप (तालिबान) के पास ज्यादा समय नहीं है और आप के समर्थक अकेले हैं और आप भी अकेले होंगे।
इससे पहले तालिबान नेता मुल्ला हबीबतुल्ला अखुंदजादा ने शुक्रवार को सरकार से किसी भी बातचीत से इनकार कर दिया था। तालिबान नेता ने कहा था कि तालिबान देश में मौजूद विदेशी सैनिकों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा।