काबुल, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के गजनी शहर में आतंवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 70 आतंकवादी मारे गए और 40 से अधिक घायल हुए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रांतीय सरकार के सहायक, मोहम्मद अली अहमदी ने कहा, “नोघी, काराबाघी और स्पंदी इलाकों में मंगलवार को सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच हुए संघर्ष में 70 आतंकवादी मारे गए और 40 अन्य घायल हुए हैं।”
अधिकारी ने कहा कि प्रांत में संघर्ष अभी भी जारी है।