काबुल, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)। अफगान पुलिस और राष्ट्रीय सेना की इकाइयों ने पिछले 24 घंटों में देश के संकटग्रस्त इलाकों में अभियानों की श्रृंखला के तहत 38 तालिबान आतंकवादियों को मार गिराया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आतंरिक मंत्रालय ने यहां बुधवार को एक बयान में कहा कि नांगरहार, कुंदुज, हेलमंड, समांगन, फरयाब और सारिपुल प्रांतों में अभियान चलाए गए। इस दौरान कई आतंकवादी जख्मी हुए और पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं।
हालांकि बयान में यह जानकारी नहीं दी गई है कि क्या इसमें सुरक्षा बलों को भी कोई नुकसान पहुचा है या नहीं।
तालिबान आतंकवादियों ने अभी तक सरकार के दावों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।