काबुल, 16 फरवरी (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के दो प्रांतों में सैन्य अभियान के दौरान कम से कम 14 तालिबान आतंकवादी मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने देश के आंतरिक मंत्रालय के हवाले से मंगलवार को कहा, “अफगान नेशनल पुलिस के विशेष ऑपरेशन बल (एएनपी) के सदस्यों ने सोमवार को कपीसा प्रांत के तगब जिले में छापेमारी की। इस अभियान में आठ तालिबान आतंकवादी मारे गए और तीन घायल हुए।”
बयान में कहा गया, मारे गए आतंकवादियों ने कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया था। इनमें सड़क के किनारे बम विस्फोट, बारूदी सुरंग विस्फोट और सुरक्षा बल के खिलाफ हमले शामिल हैं।
उन्होंने कहा, “छापेमारी के दौरान, तीन भारी मशीनगन, एक रॉकेट लांचर, 6000 राउंड के साथ एक पीकेएम स्वचालित बंदूक और 50 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की गई”।
सेना के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया, “एक अलग घटना में जोजजान प्रान्त के कुश तेपा जिले में सोमवार को सेना के एक काफिले पर हुए हमले में छह आतंकवादी मारे गए और पांच घायल हुए।”
उन्होंने कहा, संघर्ष के आखिरी घंटे तक भी काफिले के किसी भी सदस्य को नुकसान नहीं पहुंचा।
किसी भी आतंकवादी समूह ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।