काबुल, 13 जनवरी (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में तालिबान के एक ठिकाने पर मंगलवार को सुरक्षाबलों की कार्रवाई के दौरान 10 आतंकवादी मारे गए। सेना के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रवक्ता मोहम्मद रसूल जजई के हवाले से कहा, “राष्ट्रीय सेना की इकाइयों ने नावा जिले के तारेख इलाके में कार्रवाइयों को अंजाम दिया, जिसमें अब तक छह आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं।”
अधिकारी ने कहा कि पड़ोसी मुसा काला जिले में तालिबान के खिलाफ कार्रवाइयों के दौरान चार और आतंकवादी मारे गए, जबकि एक घायल हो गया।
उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने संगम जिले में कार्रवाई के दौरान एक आतंकवादी को गिरफ्तार भी किया है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।