काबुल, 1 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के कंधार प्रांत की कई सुरक्षा जांच चौकियों पर हुए हमले के बाद हुए संघर्ष में कम से कम 25 आतंकवादी मारे गए हैं। सोमवार को जारी मीडिया रपटों से यह जानकारी प्राप्त हुई।
‘खामा प्रेस’ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि तालिबान के आतंकवादियों ने मरुफ जिले के कलमशाह, सूर्ख अबाद, रुद काला और अनजार काला क्षेत्रों में स्थित सुरक्षा जांच चौकियों पर हमले किए, जिसके बाद इन क्षेत्रों में भीषण संघर्ष हुआ। इस दौरान 25 आतंकवादी मारे गए और 45 अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षाबलों में से कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन दोनों तरफ से गोलाबारी की वजह से दो सैनिकों को मामूली चोटें आई हैं।