काबुल, 16 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के दक्षिणी उरुजगन प्रांत में मंगलवार को सड़क किनारे लगाए गए एक बम में विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आए दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस विस्फोट में दो नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए। प्रांतीय सरकार के एक प्रवक्ता ने मामले की जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता दोस्त मोहम्मद नायब ने कहा, “आतंकवादियों द्वारा लगाए गए एक बारूदी सुरंग की चपेट में दो वाहन आ गए। हादसा देह रवाद जिले के जामबार्क कोटल में अपराह्न एक बजे हुआ। इस विस्फोट में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए हैं।”
प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है।
उन्होंने इस तरह के खूनी हमलों के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया।