काबुल, 12 जुलाई (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में रविवार को सड़क किनारे रखे गए दो बम फट जाने से 12 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने मामले की जानकारी दी।
खमा प्रेस के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि देश के उत्तरपूर्वी इलाके में स्थित तबांग जिले में सड़क किनारे रखे बम की चपेट में एक वाहन आ गया। इस बम विस्फोट में 10 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए।
हमला उस स्थान पर हुआ, जहां तालिबान के लड़ाके नियमित रूप से सुरक्षा बलों पर हमला करते रहते हैं।
वहीं एक अन्य पुलिस अधिकारी सैयद सरवर हुसैनी ने बताया कि उत्तरी प्रांत कुंदुज में रास्ते से गुजर रहा पुलिस का एक वाहन सड़क किनारे रखे बम की चपेट में आ गया। इस घटना में दो नागरिकों की मौत हो गई।
दो पुलिस अधिकारी और चार अन्य नागरिक भी इस विस्फोट में घायल हुए हैं।