हेरात (अफगानिस्तान), 18 मई (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में शनिवार को हुए एक बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि हमले में एक जिला प्रमुख भी घायल हो गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता जिलानी फरहाद के हवाले से कहा, “विस्फोट ओबे जिला प्रशासनिक कार्यालय के पास तब हुआ जब जिला प्रमुख का वाहन वहां से गुजर रहा था। बम मोटरसाइकिल से बंधा हुआ था।”
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि हमले के पीछे तालिबान आतंकवादियों का हाथ है।