काबुल, 13 जनवरी (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की राजधानी में मंगलवार को एक कार में हुए बम विस्फोट के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, “स्टिकर बम को एक कार से चिपका दिया गया था, जिसमें काबुल के अका अली शाम्स इलाके में एक मस्जिद के सामने विस्फोट हो गया।”
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि विस्फोट सुबह सात बजे के आसपास हुआ। इस घटना में कार चालक की मौत हो गई, जबकि उसमें बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
विस्फोट में पास से गुजर रहे एक मिनीबस के चालक की भी मौत हो गई, जबकि उसमें सवार एक यात्री घायल हो गया।
इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।