काबुल, 7 मार्च (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में भारी वर्षा के कारण शनिवार को एक घर की छत ढह जाने से कम से कम आठ लोग मारे गए और दो घायल हो गए।
काबुल, 7 मार्च (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में भारी वर्षा के कारण शनिवार को एक घर की छत ढह जाने से कम से कम आठ लोग मारे गए और दो घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया, “भारी वर्षा के कारण शिराज जिले के वालिसा गांव में एक घर की छत ढह गई जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित आठ लोग मारे गए।”
अधिकारी ने बताया कि सभी पीड़ित दो भाइयों के परिवारों से थे और एक ही मकान में रहते थे।
अधिकारी ने आगे कहा कि वर्षा के कारण खोग्यानी जिले में चार और घरों को क्षति पहुंची है, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है।