काबुल, 22 फरवरी (आईएएनएस)। अफगास्तिान सरकार समर्थित उच्च शांति परिषद (एचपीसी) के प्रमुख के रूप में पीर सैयद अहमद गिलानी की नियुक्ति की गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एचपीसी के अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के सलाहकार मुहम्मद इस्माइल कासिमयार ने बताया, “पीर सैयद अहमद गिलानी की नियुक्ति एचपीसी के प्रमुख के रूप में की गई है।”
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति भवन जल्द ही गिलानी की नियुक्ति की औपचारिक घोषणा करेगा।
एक पूर्व धार्मिक गुरू और जिहादी नेता के रूप में गिलानी ने 1980 में सोवियत संघ के हमले और 1990 के दशक में तालिबानियों की सरकार का मुखर विरोध किया था।
एचपीसी के पिछले प्रमुख सलाहुद्दीन रब्बानी की फरवरी 2015 में विदेश मंत्री के पद पर प्रोन्नति होने के बाद से ही यह पद खाली पड़ा था।
एचपीसी की स्थापना 2010 के मध्य में की गई थी, ताकि तालिबानियों से शांति वार्ता की जा सके और देश में शांति स्थापित की जा सके, लेकिन अब तक इसमें सफलता नहीं मिली है।