काबुल, 11 नवंबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में शनिवार को एक सैन्य शिविर को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया, “एक तालिबानी आतंकवादी ने विस्फोटकों से भरी कार सैन्य शिविर में ले जाने का प्रयास किया लेकिन उसे पहचान लिया गया और सुरक्षाबलों ने शिविर के बाहर ही उसे गोली मार दी। लेकिन उसके साथ आए दो और आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।”
उन्होंने बताया, “मृतकों में तालिबान के तीन आतंकवादी और एक सुरक्षाकर्मी है।”
तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।