Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अफगानिस्तान : बम विस्फोट में 6 की मौत

अफगानिस्तान : बम विस्फोट में 6 की मौत

काबुल, 2 मार्च (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नंगरहार में सोमवार को सड़क किनारे लगाए गए बम की चपेट में एक वाहन के आ जाने से छह लोगों की मौत हो गई, और दो अन्य घायल गए। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अहमद जिया अब्दुलजई ने कहा, “अचिन जिले के पनतुल्लाह इलाके में टोयोटा का एक स्टेशन वैगन सड़क किनारे लगाए गए तात्कालिक विस्फोटक डिवाइस (आईईडी) पर चढ़ गया। इस विस्फोट में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।”

अधिकारी ने कहा कि दोपहर के समय हुए इस विस्फोट के कारण गाड़ी में सवार दो नागरिक घायल हो गए और वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया।

विस्फोट में घायल हुए लोगों को जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुरक्षा बलों के खिलाफ आत्मघाती बम विस्फोट करने के लिए तालिबान ने बड़े पैमाने पर आईईडी लगाए हैं, लेकिन इनसे आम लोग भी प्रभावित होते हैं।

इससे पहले सोमवार तड़के प्रांत की राजधानी जलालाबाद में एक अन्य आईईडी विस्फोट में दो बच्चों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गए।

देश में संयुक्त राष्ट्र मिशन द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक संघर्षो और तालिबान के नेतृत्व वाले हमलों में 3,700 नागरिकों की मौत हो गई जबकि 6,800 से अधिक लोग घायल हो गए।

अफगानिस्तान : बम विस्फोट में 6 की मौत Reviewed by on . काबुल, 2 मार्च (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नंगरहार में सोमवार को सड़क किनारे लगाए गए बम की चपेट में एक वाहन के आ जाने से छह लोगों की मौत हो गई, और द काबुल, 2 मार्च (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नंगरहार में सोमवार को सड़क किनारे लगाए गए बम की चपेट में एक वाहन के आ जाने से छह लोगों की मौत हो गई, और द Rating:
scroll to top